प्रिय अजन्मे बेटे /बेटी , मुझे नही पता तुम क्या होंगे- बेटे होंगे या बेटी होंगे। मग़र मैं तुम्हारा तो चाचा ही होऊंगा। तुम मेरे लिए एक अनकहे एहसास हो जिसको बयां नही किया जा सकता है । ये संसार माँ के बच्चे के कोख में पालने के एहसास की,पिता होने के एहसास की कल्पना करते है। जीते है उस एहसास को और उसे प्राप्त करते है, परन्तु चाचा होना भी उसी तरह का ए…
और पढ़ेंआज से लगभग तीन साल पहले जम्मूकश्मीर पुनर्गठन एक्ट को मंजूरी तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी ने दी थी। अनुच्छेद 370 हटाने के उपरांत प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था जम्मूकश्मीर को आतंकवाद,राजनीतिक,परिवारवाद,उग्रवाद खत्म करके विकासयुक्त स्वस्थ लोकतंत्र का निर्माण करेंगे। इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए राजनीतिक दलों से जुड़े व्यक्तियों को उनके घर मे ही नजर बंद क…
और पढ़ें