हार के बैठना गलत है,निरंतर आगे बढ़ने का प्रयास होते रहना चाहिए!!!

हम सब अपने अपने लक्ष्य निर्धारित करके उसे पूरा करने में लगे रहते है। आज कॉम्पटीशन के दौर में लाखो विद्यार्थी किसी न किसी एग्जाम के इंतज़ार में बैठे है या दे रहे अथवा परिणाम का इंतज़ार कर रहे है। कितने ही प्रतियोगी है जो कि असफलता से निराश हो गए है
 

वर्ष 2020 के शुरू के महीने में मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग ने लगभग 600 पदों के चयन हेतु MPPSC का प्री पेपर लिया गया जिसका रिजल्ट अब तक नही आया । इसके कई कारण रहे covid 19 वायरस जनित महामारी, सरकार-हाईकोर्ट के आरक्षण केस में फैसला देने में ढुलमुल रवैया।  पर इन सबके बाबजूद प्रतियोगी अपनी तैयारी में अगले चरण का इंतज़ार करते हुए लगे है परन्तु कुछ मित्र है जो इन परिस्थितियों में तनावग्रस्त है , उनके मन मे बड़ी उहापोह की स्थिति बनी हुई है । 
आप सब चिंता त्याग कर अपने कर्म में फोकस करे  कोई भी व्यक्ति सफलता अपनी निरंतरता से प्राप्त करता है इसलिए निरन्तरता बनाये रखे।

संसार मे जितने  भी सफल व्यक्ति है उन सबके जीवन से एक गुण समान मिलेगा वो है निरंतरता ।आप भी अपने भीतर इस गुण का  विकास करके अनुकरण करे शीघ्र ही सफल होना सुनिश्चित है।


पढ़िए, आपको इन पंक्तियों को अपनी अंतरात्मा की आवाज मिलेगी .👇👇👇👇👇👇👇

जीवन का हर राग तभी गाया जाएगा
जब तेरा स्वयं जागरण हो जाएगा

समय को ग़र कर लिया  बस में
तेरा हर लक्ष्य साध्य हो जाएगा

मुड़कर न देख जो समय बीत गया
बस राह पकड़ चल, मंजिल तक जाएगा

बस रख विश्वास स्वयं पर चलता जा
भावी प्रतिपल स्वयं विजयगाथा गायेगा 

©-अभिषेक क्षितिज



Note- पंक्तियो को कॉपी न करें!

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ